उमरिया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना काल में मानसिक और भावनात्मक सहयोग के लिए मनो-सामाजिक सहायता टोल फ्री हेल्पलाइन सुविधा शुरू की गई है. ये जानकारी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दी है और बताया कि यह सुविधा निन्हांस बैंगलोर कोविड-19 से संबंधित भावनात्मक चिकित्सकीय सहायता और मनोसामाजिक परामर्श सेवाएं टोल फ्री नंबर 08046110007 पर उपलब्ध करा रहा है.
क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए टोल फ्री मनोसामाजिक सहायता हेल्पलाइन - Mp news
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी दी, कि एक टोल फ्री नंबर पर कोरोना पॉजिटिव और क्वारंटीन किए गए लोगों को तनाव प्रबंधन और दूसरे मानसिक, भावनात्मक समस्याओं के लिये मनोवैज्ञानिक सहयोग और परामर्श दिया जा रहा है.
सहायता हेल्पलाइन
हर समय उपलब्ध है सेवा
इस टोल फ्री नंबर पर कोरोना पॉजिटिव और क्वारंटाइन किए गए लोगो को तनाव प्रबंधन और दूसरे मानसिक, भावनात्मक समस्याओं के लिये मनोवैज्ञानिक सहयोग और परामर्श दिया जा रहा है. इसके साथ ही कॉल्स की गोपनीयता भी सुरक्षित की गई है. यह टोल फ्री हेल्पलाइन सुविधा चौबीसों घंटे, सातों दिन क्रियाशील है.