उमरिया। मानपुर बांधवगढ़ में कजरी बाघिन ने अपने शावकों के साथ ग्राम दमना में पालतू मवेशी गाय का शिकार किया. बाघिन कुछ देर रुकने के बाद वन क्षेत्र की ओर निकल गई. इस बीच करीब 8 माह का शावक शिकार को खाने में लगा रहा, जिस वजह से शावक का मूवमेंट गांव में ही बना हुआ है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. villagers upset lack of electricity in damna, tiger hunts cattle in Umaria, Bandhavgarh Tiger Reserve
स्थानीय ग्रामीणों में एक तरफ बाघिन एवं उसके शावक द्वारा गांव में मवेशी का शिकार करने और गांव के पास उसके मूवमेंट को लेकर दहशत का माहौल है, तो दूसरी तरफ बिजली विभाग की मनमानी से शाम ढलते ही अंधेरे का डर बना रहता है. स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि रिहायशी क्षेत्र में घुसे बाघ को गांव से दूर किया जाए. वहीं दूसरी ओर बिजली की समुचित व्यवस्था की जाए. बता दें कि ग्राम बड़खेड़ा अंतर्गत दमना गांव पार्क वन क्षेत्र से घिरा हुआ है. यहां आये दिन वन्य प्राणियों का मूवमेंट होता रहता है. ऐसी परिस्थिति में बिजली विभाग का मनमाना रवैया आम लोगों को मौत के हवाले छोड़ने जैसा है.
Umaria News: बाघिन ने गांव में घुसकर किया मवेशी का शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - उमरिया बाघिन ने किया मवेशी का शिकार
उमरिया में कजरी बाघिन ने अपने शावकों के साथ पालतू मवेशी का शिकार किया. बाघिन के शिकार करने और उसे गांव में मूवमेंट के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव में शाम होते ही बिजली नहीं रहने से भी ग्रामीण खासा नाराज हैं. villagers upset lack of electricity in damna, tiger hunts cattle in Umaria, Bandhavgarh Tiger Reserve
Cheetah in Kuno कूनो में नामीबिया से लाए गए चीतों ने पहली बार भोजन किया,आपस में मस्ती करते दिखे
बताया जा रहा है कि सुबह घघोड़ निवासी स्थानीय तारण सिंह अपनी बेटी शुभी सिंह को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी कजरी बाघिन सड़क के दूसरी ओर निकली. इस घटना से स्थानीय तारण सिंह सुबह से ही दहशत में हैं. ग्रामीणों की मानें तो कजरी बाघिन अपने शावकों के साथ घघोड खेरदाई मंदिर स्थित शिहरी नाला एवं दमना-घघौण तिराहा पर अक्सर देखी जा रही है,जो रहवासी क्षेत्र से सटा हुआ है. villagers upset lack of electricity in damna, tiger hunts cattle in Umaria, Bandhavgarh Tiger Reserve