उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी रेंज के ग्राम पठारी में एक बाघ के हमले में महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद गांव और आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ ने किया महिला का शिकार, गांव में दहशत का माहौल - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघ हमला
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी रेंज के ग्राम पठारी में एक बाघ के हमले में महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद गांव और आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के मुताबिक टाइगर रिजर्व के कोर जोन के मगदी रेंज के पठारी गांव की 60 वर्षीय महिला जंगल में आंवला तोड़ने के लिए गई थी. इस दौरान बाघ ने महिला पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जब काफी देर के बाद महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया. जब देर रात तक भी महिला का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पार्क अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी. महिला की जानकारी लगते ही पार्क के अधिकारियों ने तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद महिला का शव मगधी रेंज में मिला. इसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.