उमरिया।बांधवगढ़ नेशनल पार्क के वन परिक्षेत्र में शनिवार शाम को एक बाघ ने युवक को अपना शिकार बना लिया. बताया जा रहा है कि युवक जंगल में गाय चराने गया था. इसी दौरान बाघ ने गाय पर हमला कर दिया. गाय को बचाने की कोशिश में गाय के साथ युवक भी बाघ का शिकार बन गया और उसकी मौत हो गई.
गाय चराने जंगल में गए चरवाहे पर बाघ ने किया हमला, मौके पर मौत
उमरिया जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क वन परिक्षेत्र के अकमनिया गांव से सटे जंगल में मवेशी चराने गए नरबद सिंह पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
बाघ ने किया गाय और चरवाहे पर हमला
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन परिक्षेत्र अधिकारी पप्पू सिंह वास्कले ने बताया कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के अकमनिया गांव से सटे जंगल मे मवेशी चराने गए नरबद सिंह की गाय पर बाघ ने हमला कर दिया. गाय को बचाने की कोशिश में वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.