मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीबीसीएल की साइट पर चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

टीबीसीएल कंपनी की साइट से चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिनके पास से 3 सेंट्रिंग प्लेट सहित 1 क्विंटल लोहे की सरिया सहित टायर जब्त की गई है.

two accused arrested
देो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2020, 7:17 PM IST

उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र से चोरी का मामला सामने आया है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग-43 का निर्माण कर रही टीबीसीएल कंपनी की साइट से चोरों द्वारा 1 नग मोटर पंप, 3 संटिंग प्लेट सहित 1 क्विंटल सरिया चोरी की गई थी, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने दो चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. वहीं चोरी किए गए सामान की अनुमानित कीमत 25 हजार रुपए आंकी जा रही है.

पढ़े:इंदौर: चार लाख रुपए नकद सहित 3 लाख का चेक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, जिसमें 50 वर्षीय शरद बसतिया और 26 वर्षीय लल्लू शिवलाल आरोपी पाया गया. इसी के आधार पर चोर को जैन पेट्रोल पंप के पीछे स्थित वार्ड नंबर-14 से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से चोरी का सामान सहित बाइक जब्त की गई. साथ ही टायर चोरी करने वाले 26 वर्षीय आरोपी लल्लू शिवलाल को भी मुंडीखोली से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details