उमरिया।मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अनन्य भक्त बजरंग बली के जन्मोत्सव को श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मनाया.
पुजारियों ने हनुमान जयंती पर घर में पूजा करने की दी हिदायत - राम के अनन्य भक्त बजरंगबली
मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अनन्य भक्त बजरंगबली के जन्मोत्सव को श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मनाया.
हनुमान जयंती पर घर में पूजा करने की दी हिदायत
माता बिरासिनी मंदिर हरिहर आश्रम समेत अन्य हनुमान मंदिर में वहां के धर्मगुरुओं, पुजारियों ने पूजा अर्चना की. वहीं लॉकडाउन के कारण लोगों ने अपने-अपने घरों में ही हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सुंदरकांड का पाठ किया.
साथ ही श्रद्धानुसार भोग प्रसाद अर्पित कर पुण्य लाभ लिया. गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण नगर के कुछ मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद ताला भी लगाया गया था.