उमरिया। बिरसिंहपुर के पाली ब्लॉक में जब कभी कोई घटना दुर्घटना होती थी तब लोगों को शव लाने ले जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने शव वाहन की व्यवस्था कर दी है.
पाली नगर पालिका ने की शव वाहन की व्यवस्था, लोगों ने किया धन्यवाद - शव
उमरिया के बिरसिंहपुर के पाली ब्लॉक में शव वाहन के ना होने के कारण लोगों को होने वाली परेशानी अब खत्म हो गई है. नगर निगम ने लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए शव वाहन की व्यवस्था कर दी है.
पाली नगर पालिका ने की शव वाहन की व्यवस्था
दरअसल पाली ब्लॉक में जब भी किसी की मौत होती तो लोगों को शव लाने ले जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था. पीड़ित परिवार अस्पताल में शव वाहन न होने से प्राइवेट वाहन के माध्यम से शव लाते ले जाते थे, जिन्हें उक्त व्यवस्था के लिए महंगे दाम देने पड़ते थे. नगर पालिका के द्वारा शव वाहन व्यवस्था करने से पीड़ित परिवार को मदद मिलेगी.