मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में गंदगी मिलने पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी, दिए सफाई के निर्देश - कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा

कमिश्नर राजीव शर्मा ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.

कमिश्नर ने अस्पताल का किया निरीक्षण
कमिश्नर ने अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 28, 2021, 5:16 PM IST

उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने आज जिला चिकित्सालय उमरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय परिसर एवं कक्षाओं में गंदगी पाए जाने और सामग्री अस्त-व्यस्त मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. इसके साथ ही निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सफाई अभियान चलाया जाए. कमिश्नर ने कलेक्टर को चिकित्सालय की व्यवस्था सुधारने के लिए अपर कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए निर्देश

कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि मेटरनिटी वार्ड और बच्चों के वार्ड में सुंदर परिवार और स्वस्थ बच्चों की फोटो लगाएं. कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मेटरनिटी वार्ड और जहां मरीजों के परिजन एकत्र होते हैं. ऐसे स्थान पर टीवी के माध्यम से गर्भवती माताओं को कौन-कौन से टीके लगते हैं, दुग्ध पान कराने के क्या फायदे हैं, गर्भवती माताओं को कैसा भोजन करना चाहिए, बच्चों का पोषण कैसे करना चाहिए, मां का दूध बच्चों के लिए क्यों जरूरी है. ऐसी सभी जानकारी का प्रसारण होना चाहिए.

अस्पताल में गंदगी पाए जाने पर जताई नाराजगी

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए संचालित योजनाएं की भी जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा इनका भी प्रसारण टीवी के माध्यम से होना चाहिए. जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने पंजीयन कक्ष का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों से चर्चा की. चिकित्सक कक्ष के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक कक्ष में गंदगी पाए जाने और अव्यवस्थित रजिस्टर पाए जाने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही निर्देश दिए कि इस व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश

कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय में सीढ़ियां टूटी पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया. वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ. संदीप सिंह से चर्चा की तथा मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.

कोविड टीका : 18 + के लोगों का पंजीकरण शुरू, एप में आ रही तकनीकी समस्या

ये अधिकारी रहे मौजूद

इसके अलावा कमिश्नर ने ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की तथा अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडरों का अवलोकन किया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कमिश्नर को बताया कि जिला चिकित्सालय में अभी समुचित ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान बर्न यूनिट तथा डायलिसिस कक्ष का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details