उमरिया।पाली के जंगल मे युवक-युवती के शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई . दोनों शव नेउसा और भौतरा गांव के बीच एक पेड़ पर लटकते मिले हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे मे ले कर जांच शुरू कर दी है. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ जितेन्द्र सिंह जाट और थाना प्रभारी पाली आर के धारिया ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हो गई है. दोनों गोंडा गांव के रहने वाले हैं. मृतकों के परिजनों ने बताया कि अजय और पूनम कुछ दिनों से लापता थे. जिनकी तलाश की जा रही थी.
पेड़ पर लटकते मिले युवक-युवती के शव: सुसाइड का शक - mP NEWS
उमरिया जिले के जंगल में एक चरवाहे ने पेड़ पर युवक-युवती के शव लटकते हुए देखे. जिसकी सूचना पुलिस को दी . फिलहाल पुलिस के अनुसार ये मामला आत्महत्या का माना जा रहा है.
TI से विवाद के बाद ASI ने की आत्महत्या की कोशिश
- चरवाहे ने देखी लाश
बताया गया है कि एक चरवाहे गुलजार बैगा ने बुधवार की दोपहर दो बजे जंगल मे युवक और युवती की पेड़ पर लटकती लाशें देखी थी. मृतकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है. शवों के पास ही सिगरेट और कुछ खाने-पीने की वस्तुएं मिली हैं. गुलजार ने घुनघुटी चौकी में शाम छह बजे यह जानकारी दी. दूसरे दिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस का अनुमान है कि दोनों ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शिनाख्त कर रही है.