मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क में जंगली हाथियों का आतंक,पार्क प्रबंधन ने सैलानियों के घूमने पर लगाई रोक - उमरिया

छत्तीसगढ़, उड़ीसा और मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में तबाही मचाने के बाद झारखंड के हाथियों ने अब बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में हड़कंप मचा दिया है. एहतियातन पार्क प्रबंधन ने बांधवगढ़ के ताला जोन के गेट को पिछले दो दिनों से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है.

जंगली हाथियों का आतंक

By

Published : Mar 10, 2019, 1:41 PM IST

उमरिया। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में जंगली हाथियों के झुंड से हडकंप मच गया है.जिसके बाद से पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके बाद से ही पार्क प्रबंधन जंगली हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं.

जंगली हाथियों का आतंक

छत्तीसगढ़, उड़ीसा और मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में तबाही मचाने के बाद झारखंड के हाथियों ने अब बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में हड़कंप मचा दिया है. एहतियातन पार्क प्रबंधन ने बांधवगढ़ के तालाजोन के गेट को पिछले दो दिनों से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है.वहीं पार्क के दूसरे हिस्से में ही देश-विदेश से आये सैलानियों को सफारी कराई जा रही है. बता दें कि 38 जंगली हाथियों का झुण्ड बीते तीन महीने से टाइगर रिज़र्व के खितौली बफर एवं कोर इलाके में घूम रहा है. जिसमें से 11 हाथियों का दल बांधवगढ़ के मुख्य पर्यटन क्षेत्र में घुस गया है. जहां बाघों की संख्या सर्वाधिक है, जंगली हाथियों की मौजूदगी से बाघ एवं हाथियों के बीच टकराव की स्थिती भी बनी हुई है.

जंगली हाथियों का आतंक

लिहाजा प्रबंधन ने पहले इस क्षेत्र में पर्यटकों के घूमने को बंद करने का आदेश जारी किया है.साथ ही बाघों की सुरक्षा के लिहाज से हाथियों की विशेष निगरानी की जा रही है. हाथियों की मौजूदगी पार्क क्षेत्र में बाघ के साथ-साथ अन्य वन्य जीवों के लिए भी मुसीबत साबित हो सकती है इसलिये पार्क प्रबन्धन ने अतिरिक्त श्रमिकों से पार्क की सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details