मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों ने की एक्सटेंशन की मांग, कोरोना काल में की गई थी नियुक्ति - अस्थाई स्वास्थ्य कर्मी

उमरिया जिले में कोरोना काल में नियुक्त किए गए अस्थाई स्वास्थ्य कर्मी सेवा समाप्त होने पर कलेक्टर से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने एक्सटेंशन की मांग की है.

umaria
अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों ने की एक्सटेंशन की मांग

By

Published : Nov 29, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 8:31 PM IST

उमरिया।मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए नियुक्त किए गए कई अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा समाप्त कर दी गई है. जिससे परेशान कर्मचारी आज कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के पास पहुंचे और एक्सटेंशन की मांग की. नोडल अधिकारी अनिल सिंह का कहना है कि कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की गई थी. लेकिन अब ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत नहीं है, इसलिए कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है.

अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों ने की एक्सटेंशन की मांग

स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि कोरोना काल के 6 महीनों में हमने जान की परवाह न करते हुए जिले भर में सेवा कार्य किया है. इस दौरान कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव भी हुए. लेकिन हमारा काम करने का जज्बा खत्म नहीं हुआ. इसके बदले में हमें सेवा समाप्त का पत्र थमा दिया गया है. स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में कई ऐसे काम है जिनके लिए उन्हें नियुक्त किया जा सकता है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details