उमरिया। एमपी बीजेपी लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आज बैठक करेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव की गतिविधियों और तैयारियों पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में ज्ञान सिंह भी शामिल हो सकते हैं.
उमरिया: टिकट कटने से नाराज भाजपा सांसद ज्ञान सिंह को मनाने के लिए आज हो रही है बैठक - meeting
इस बैठक में टिकट कटने से नाराज बीजेपी सांसद ज्ञान सिंह के बगावती तेवरों को साधने की कोशिश की जाएगी.
सूत्रों के अनुसार बैठक में टिकट कटने से नाराज बीजेपी सांसद ज्ञान सिंह के बगावती तेवरों को साधने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि शहडोल लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद का टिकट काटकर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई हिमाद्री सिंह को टिकट दिया गया है जिससे ज्ञान सिंह के समर्थकों में आक्रोश है.
चर्चा ये भी है कि टिकट कटने पर पार्टी के दिग्गजों पर गंभीर आरोप लगा चुके ज्ञान सिंह टिकट को लेकर अपना पक्ष रख सकते हैं. बताया जा रहा है कि बैराशूट उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को टिकट देने पर कुछ भाजपाई बैठक में बगावती तेवद दिखा सकते हैं.