मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Swachh Survekshan 2022: उमारिया का दो श्रेणियों में हुआ नामांकन, इला तिवारी होंगी सम्मानित - Ila Tiwari honored in Vigyan Bhawan

स्वच्छ भारत मिशन के तहत उमारिया में चलाए जा रहे सुजलाम और ओडीएफ प्लस अभियान के चलते जिले का दो श्रेणियों में नामांकन हुआ है. अब जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी को नई दिल्ली में के विज्ञान भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. (Swachh Survekshan 2022) (Umaria cleanliness ranking) (Umaria Swachh Bharat Mission) (Umaria Sujalam and ODF Plus Campaign) (Ila Tiwari honored in Vigyan Bhawan)

Ila Tiwari honored in Vigyan Bhawan
इला तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमारिया

By

Published : Oct 1, 2022, 2:24 PM IST

उमरिया।स्वच्छ भारत मिशन के सुजलाम अभियान और ओडीएफ प्लस अभियान के तहत उमरिया जिले का नामांकन दो श्रेणियों में हुआ है. जिसको लेकर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी 2 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित की जाएंगी. (Swachh Survekshan 2022) (Umaria cleanliness ranking) (Ila Tiwari honored in Vigyan Bhawan)

इला तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमारिया

दो श्रेणियों में नामांकन:स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे जिले में कार्रवाई चल रही है. इसके लिए 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया है, इस पखवाड़े से जिले में स्वच्छता से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसी वजह से जिले का स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो श्रेणियों में नामांकन हुआ है.

उमरिया सुजलाम और ओडीएफ प्लस अभियान

नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर ग्रामीण, गांवों तक नहीं पहुंचा 'स्वच्छ भारत मिशन'

इला तिवारी होंगी सम्मानित:उमरिया जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुजलाम अभियान एवं ओडीएफ प्लस अभियान चलाया जा रहा है. जिले का नामांकन दो श्रेणियों में हुआ है. जिस पर 2 अक्टूबर यानी कि, गांधी जयंती पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी को बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा. (Swachh Survekshan 2022) (Umaria cleanliness ranking) (Umaria Swachh Bharat Mission) (Umaria Sujalam and ODF Plus Campaign) (Ila Tiwari honored in Vigyan Bhawan)

ABOUT THE AUTHOR

...view details