मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अभियान के तहत कराया जाएगा सर्वे, दी जाएंगी दवाइयां - Corona survey

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रत्येक विकासखंड के गांवों को चिन्हित करते हुए कोरोना अभियान के तहत सर्वे कराएगा.

Survey will be conducted under the corona campaign
कोरोना अभियान के तहत कराया जाएगा सर्वे

By

Published : May 5, 2021, 1:34 PM IST

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक 10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. कलेक्टर ने प्रत्येक विकासखंड के गांवों को चिन्हित करते हुए कोरोना अभियान के तहत सर्वे कराया जाएगा.

सभी विकासखण्ड में बनाए गए प्रभारी

मानपुर विकासखंड में जेपी कश्यप अमरपुर, ताला का दल प्रभारी और स्मिता वानखेड़े को डीपीसी टीबी विभाग का सहायक दल प्रभारी बनाया गया है. इसी प्रकार करकेली विकासखंड के लिए प्रेम सिंह को उप संचालक बेलसरा, बिलासपुर, भरौला, महरोई का दल प्रभारी और प्राजीत कौर एम ई अधिकारी को सहायक दल प्रभारी बनाया गया है. इनकी सहायता के संबंधित एमपीएस, स्थानीय संबंधित पटवारी, ग्राम रोजगार, सहायक, शिक्षक, एएनएम, आशा, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता को दल में लगाया गया है.

SDM ने किया चलित दुकान का शुभारंभ, गरीब-मजदूरों को मिलेगा लाभ

चलेगा सघन अभियान

उक्त दलों के द्वारा संबंधित ग्रामों में कोरोना अभियान के तहत सर्वे किया जाएगा. प्रत्येक दल अपने साथ- साथ टच थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और दवाईयों की व्यवस्था खंड चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर साथ में रखेगा. दलों के द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को दवाईयां उपलब्ध कराई जाएंगी. सर्वे की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details