उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक 10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. कलेक्टर ने प्रत्येक विकासखंड के गांवों को चिन्हित करते हुए कोरोना अभियान के तहत सर्वे कराया जाएगा.
सभी विकासखण्ड में बनाए गए प्रभारी
मानपुर विकासखंड में जेपी कश्यप अमरपुर, ताला का दल प्रभारी और स्मिता वानखेड़े को डीपीसी टीबी विभाग का सहायक दल प्रभारी बनाया गया है. इसी प्रकार करकेली विकासखंड के लिए प्रेम सिंह को उप संचालक बेलसरा, बिलासपुर, भरौला, महरोई का दल प्रभारी और प्राजीत कौर एम ई अधिकारी को सहायक दल प्रभारी बनाया गया है. इनकी सहायता के संबंधित एमपीएस, स्थानीय संबंधित पटवारी, ग्राम रोजगार, सहायक, शिक्षक, एएनएम, आशा, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता को दल में लगाया गया है.