उमरिया। पिछले सालों की तरह इस साल भी जिले के बिरसिंहपुर पाली में संचालित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने कक्षा दसवीं में जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिस क्षेत्रवासियों ने स्कूल के छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
उमरियाः सरस्वती स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी, क्षेत्रवासियों ने दी बधाई - birsinghpali
उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में छात्रों ने हाई स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाजी मारी है. जिसके बाद सभी ने छात्रों को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की है.
पाली में रहने वाले शुभम विश्वकर्मा ने कक्षा दसवीं में 99.25 प्रतिशत अंक अर्जित किया है. जिसे 400 पूर्णांक में 397 अंक मिले है. वहीं प्रकाशनगर काॅलोनी में पाली में संचालित सरस्वती विद्यालय के अध्ययनरत छात्र महेंद्र नायक को 400 पूर्णांक में 395 यानि 98.7 प्रतिशत अंक मिले है. दोनो छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय परिवार को दिया है. हम आपको बता दे कि दोनों ही छात्र गरीब परिवार के सदस्य है. महेंद्र नायक के पिता मोहन नायक ड्राइवर है. वही शुभम के पिता सन्तोष विश्वकर्मा पॉवर प्लांट में मजदूरी करते है.
बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने छात्र महेंद्र को बधाई देने उनके ग्रह ग्राम चंगेरा पहुंचे जहां छात्र का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में सहयोग प्रदान करने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि छात्र शुभम विश्वकर्मा को प्रदेश में छठवां व महेंद्र नायक को आंठवा स्थान मिला है जो जिले के लिए गौरव की बात है.