उमरिया।इन दिनों गर्मी में प्यास से बेहाल वन्य जीव पानी की तलाश में इंसानी बस्तियों का रूख कर रहे हैं. वे बार-बार आबादी से लगे तालाब और अन्य स्रोतों के पास खींचे चले आ रहे हैं. जिले में बुधवार की सुबह करीब 6 बजे भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक नर चीतल जरहा गांव के नजदीक आ गया. उस पर आवारा कुत्तों की नजर पड़ गई और उन्होंने हमला कर दिया. आफत में फंसे नर चीतल पर फायर वाचर रामलाल सिंह की नजर पड़ी, उन्होंने सजगता का परिचय देते हुए ग्रामीणों की मदद से आवारा कुत्तों की जद से उसे बचाया.
पानी की तलाश में वनों से गांवों में आ रहे हैं वन प्राणी
गर्मी बढ़ने के साथ ही साथ नदी-नाले सूख रहे हैं. इससे जंगली जानवर पानी की तलाश में गांव की ओर रुख कर रहे हैं. इन दिनों वनमंडल उमरिया में जंगलों से भटक कर आ रहे चीतलों की मौत आम बात हो गई है. इसके बावजूद भी वन विभाग की ओर से जंगलों में जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. इससे उनके सुरक्षा पर भी आंच आ रही है. गांव के करीब आने पर आवारा कुत्ते उन पर हमला कर देते हैं.