उमरिया। गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए शासन की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जिले के बिरसिंहपुर पाली में इन योजनाओं का पालन प्रभावी तरीके से नहीं किया जा रहा है. आवारा मवेशियों की जमघट, नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों, सरकारी दफ्तरों व बाजार में दिनभर बनी रहती है. ऐसे में आवारा पशुओं के साथ आये दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं, लेकिन इस ओर न तो नगर पालिका के अधिकारियों और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान है.
सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा, बन रहे सड़क हादसों का शिकार
बिरसिंहपुर पाली में आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं, जिससे वो सड़क हादसों का शिकार भी बन रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..
आवा पशुओं की वजह से सार्वजनिक स्थलों से लेकर बाजार मार्ग में दिनरात आवागमन प्रभावित भी होता है. बीते दिन प्रदेश की मंत्री व क्षेत्र की विधायक मीना सिंह द्वारा क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से एक गौ शाला का उद्घाटन कर उसे अच्छे तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन लापरवाह अधिकारियों की उदासीनता के कारण उस गौ शाला में ताला लटका हुआ है.
इस सम्बंध में जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात करनी चाही की गई तो उन्होने से मीडिया से दूरी बना ली, जो कहीं न कहीं उनकी कमी के संकेत दे रहा है.