उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से अलग-अलग स्थानों पर जुए के फड़ संचालित हो रहे थे, जिसके बाद बुधवार को देर शाम एसपी ने स्पेशल टीम गठित की और टीम ने छापेमारी करते हुए 6 आरोपियों को नकदी सहित गिरफ्तार किया है, जबकि फड़ संचालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस की स्पेशल टीम ने जुए के फड़ पर मारा छापा, 6 गिरफ्तार, नकदी-बाइक बरामद - Birsinghpur Pali gambling raids
जुए के फड़ पर छापेमारी कर पुलिस ने 6 आरोपियों को नकदी और बाइक सहित गिरफ्तार किया है.
जुए के फड़ पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम की गई कार्रवाई में जुए की फड़ मकोडे पेट्रोल पंप रामपुर के पीछे जंगल में चल रही थी. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने पहुंचकर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही टीम ने मौके से नकदी और 8-9 बाइक बरामद की है.
Last Updated : Aug 27, 2020, 1:34 PM IST