मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि के पहले दिन कलेक्टर ने की घट स्थापना, पत्नी के साथ की माता बिरासिनी की पूजा

उमरिया जिले के पाली में स्थित प्राचीन माता बिरासिनी के मंदिर में नवरात्रि पर्व पर जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने पत्नी के साथ माता बिरासिनी की पूजा-अर्चना कर घट स्थापना की.

नवरात्रि के पहले दिन कलेक्टर ने की घट स्थापना

By

Published : Sep 29, 2019, 7:11 PM IST

उमरिया। उमरिया जिले के पाली में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन माता बिरासिनी के मंदिर में नवरात्रि पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंदिर संचालन समिति के संरक्षक और जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने अपनी पत्नी के साथ माता बिरासिनी की पूजा-अर्चना, आरती और हवन कर घट स्थापना की, साथ ही ज्योति जलाकर मनोकामना जवारा कलशों की स्थापना कर पर्व का शुभारंभ किया.

नवरात्रि के पहले दिन कलेक्टर ने की घट स्थापना

गौरतलब है कि देशभर के श्रध्दालु माता बिरासिनी के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं, इसी के मद्देनजर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी लगाया गया है. दर्शनार्थियों के लिए रेलिंग की भी व्यवस्था की गई है. नवरात्रि के पहले दिन भारी संख्या में दर्शनार्थियों ने शक्ति की आराधना कर व्रत आरंभ किया साथ ही मनोकामना जवारे, ज्योति और कलश की स्थापना की गई.

इस अवसर पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सभी को बधाई देते हुए कहा, कि नवरात्रि को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं हो गई हैं. आपको बता दें कि माता बिरासिनी मंदिर में स्थापित जवारे का विसर्जन सात अक्टूबर को भव्यता के साथ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details