मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Corona Update: दुकान खोलने से पहले दुकानदारों को दिखाना होगा वैक्सीनेशन का सबूत - Shopkeepers will have to show proof of vaccination in Umaria

जिले में आज से अनलॉक (Unlock) की सर्शत अनुमति दी है. इनमें दुकाने खोलने से पहले दुकानदारों को वैक्सीनेशन का सबूत दिखाना होगा. जिन कारोबारियों ने अभी तक कोरोना (Corona) का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें दुकान खोलने की छूट नहीं होगी.

Unlocked in Madhya Pradesh from today
मध्यप्रदेश में आज से अनलॉक

By

Published : Jun 1, 2021, 9:29 AM IST

उमरिया। जिले में करीब दो महीने बाद मंगलवार को व्यापारिक गतिविधियां शुरू होंगी. कोरोना संक्रमण में आई कमी के कारण जिला प्रशासन ने दुकाने खोलने की सर्शत अनुमति दी है, जिसमें विभिन्न कारोबारों के लिए अलग-अलग दिन और समय तय किया गया है. एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थान, होटल, रेस्टारेंट आदि खोलन की अनुमति है. वहीं, धार्मिक स्थान, वैवाहिक आयोजन, सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों पर पाबंदियां जारी रहेंगी. दुकान खोलने से पहले अब दुकानदारों को वैक्सीनेशन का सबूत दिखाना होगा. जिन कारोबारियों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें दुकान खोलने की छूट नहीं होगी.

कोरोना (Corona) से बचाव बेहद जरूरी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Collector Sanjeev Srivastava) ने कहा कि जिला प्रशासन की सारी कवायद का उद्देश्य जनता को सुरक्षित करना है. लोग कोविड गाइडलाइन (Covid Guidelines) का पालन करें. कोरोना (Corona) जानलेवा है. इससे बचाव के लिए सिर्फ मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन के अलावा कोई रास्ता नहीं है.

इन व्यवसायों को भी मिलेगी छूट

जिला प्रशासन ने अनलॉक (Unlock) में कुछ और व्यवसायों को छूट दे दी है. इनमें बर्तन, टेलरिंग, स्टूडियो, चश्मा, फर्नीचर, फोटोकॉपी, प्रिंटिंग प्रेस और सील वर्क व्यवसाय शामिल है. इसके अलावा मांस, अंडा, सब्जी, फल, किराना, आटा चक्की, कृषि बीज, मशीनरी, पशु आहार, पान दुकान, स्पोर्ट, जूता और ऑटोमोबाइल सहित अन्य जरूरी दुकान खोली जा सकेंगी. इसको लेकर जिले के प्रमुख व्यापारी संगठन कैट (Merchant Organization CAT) ने व्यवसाय को अनलॉक (Unlock) में छूट देने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त किया है.

प्रतिबंधों के साथ UNLOCK होगा भोपाल

कैट(CAT) ने कलेक्टर के प्रति जताया आभार

संगठन के जिलाध्यक्ष कीर्ति सोनी (District Head of Organization Kirti Soni) ने बताया कि जारी आदेश में कई व्यवसायों को दुकान खोलने की छूट नहीं मिली थी, जिसके बाद से ही कैट (CAT) इसे लेकर कलेक्टर से आग्रह कर रहा था. अब इसे स्वीकार करने पर जिले के व्यापारियों मे खुशी है. कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति सोनी ने कलेक्टर से ज्वेलरी के दुकानों को भी खोलने की अनुमति प्रदान करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोरोना और कोरोना कर्फ्यू के कारण ये व्यापारी बेहद परेशानी में हैं. साथ ही इससे वैवाहिक आयोजन में ज्वेलरी के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details