उमरिया।जिले में कोरोना संक्रमण के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू जारी है. ग्रामीण क्षेत्र में रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की बैंक सहेलियों द्वारा गांव-गांव में महिलाओं को बैंक से रुपए निकासी की सुविधा उपल्बध कराई जा रही है.
नयागांव जनपद करकेली की बैंक सहेली रूकमणि बाई द्वारा ग्रामीण महिलाओं को 52 हजार रूपए की निकासी कराई जा रही है. इसी तरह ग्राम उंचेहरा की बैंक सखी यशोदा सिंह राठौर ने अपने गांव की महिलाओं को 79 हजार रूपए की बैंक निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई है.