उमरिया।जिले में पुलिस और राजस्व के संयुक्त प्रयास से कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इस मामले में जिला प्रशासन की मेहमत भी रंग ला रही है. पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने एक आंकड़े को जारी किया है, जिसमें उमरिया जिले को भी सुमार किया गया है. इसमें उन 15 जिलों का नाम हैं, जहां संक्रमितों की संख्या कम और स्वस्थ होने का दर अधिक है. इन 15 जिलों में थमते कोरोना संक्रमण और बढ़ते रिकवरी रेट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट भी किए थे.
जिला प्रशासन के सख्त रवैये की उपलब्धी
दो से तीन दिन पहले प्रदेश सरकार ने एक आंकड़ा जारी किया है, जिसमें उमरिया जिले को भी सुमार किया गया है. इसमें उन 15 जिलों का नाम है, जहां संक्रमितों की संख्या कम और स्वस्थ होने का दर अधिक है. इन 15 जिलों में थमते कोरोना संक्रमण और बढ़ते रिकवरी रेट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट भी किए थे. उमरिया की यह उपलब्धि पुलिस और राजस्व के उन अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम हैं, जो 40 से 45 डिग्री की चिलचिलाती धूप में भी चौक-चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात है. इस बीच कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे है जो परेशान करने वाले हैंं. तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ ऐसे लापरवाह लोग हैं, जो बेवजह दोपहिया वाहनों से सड़कों पर तफरी करते देखे जा रहे हैं. इनके खिलाफ उमरिया प्रशासन पूरी सख्ती भी बरत रहा है.
बेवजह घूमने वालों पर हो रही है कार्रवाई