उमरिया। युवाओं को पुलिस, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ आदि में आरक्षक भर्ती के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्क्रीनिंग का कार्यक्रम रखा गया है. उमरिया में भर्ती प्रोत्साहन के लिए जिला प्रशासन द्वारा एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देने की योजना रखी गई है. इसकी रुपरेखा मध्य प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीणा सिंह के प्रयासों से रखी गई है.
युवाओं का लगा हुजूम
थाना स्तर पर चल रही स्क्रीनिंग में सुबह से ही पूरे जिले भर में थाना और चौकियों में युवक और युवतियों का हुजूम लगा हुआ है. एससी, एसटी, ओबीसी और जनरल कैटेगरी के युवाओं और युवतियों के लिए अलग-अलग लाइन में लगाकर ऊंचाई की नाप ली जा रही है, और उनकी पूरी जानकारी भी नोट की जा रही है. नौरोजाबाद थाना प्रभारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल के मार्गदर्शन में यह स्क्रीनिंग कराई जा रही है. सभी युवाओं का व्हॉट्सएप समूह भी बनाया जा रहा है ताकि आगामी आदेश जो भी प्राप्त होंगे, युवाओं को सूचित किया जाएगा.