उमरिया। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसडीओपी कार्यालय, पाली थाना और थाने की गाड़ियों को सैनिटाइजेशन करने का काम किया गया. इस दौरान कोरोना वॉलंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि हमारी टीम ने पीपीई किट पहनकर यहां सैनिटाइज किया.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसडीओपी डॉ. जितेन्द्र सिंह जाट, थाना प्रभारी आरके धारिया और जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव शंकर शर्मा ने सभी को सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजेशन का काम किया गया.