मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना सर्वे में करने गई टीम से ग्रामीण महिलाओं ने की मारपीट - rural women beaten up

एमपी के उमरिया जिले में कोरोना सर्वे करने आई टीम से ग्रामीण महिलाओं ने अभ्रदता की. मौके पर पहुंची पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति को संभाला.

Rural women indecent from the team in the corona survey
कोरोना सर्वे में टीम से ग्रामीण महिलाओं ने की अभद्रता

By

Published : May 18, 2021, 6:15 PM IST

उमरिया। कोरोना टीकाकरण को लेकर अफवाह की शिकार महिलाओं ने धनवार में कोरोना सर्वे करने आई रोजगार सहायक रीता सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमिता तिवारी से मारपीट की. साथ ही महिलाओं ने मुहल्ले से चले जाने को भी कहा. इस दौरान महिलाओं ने सर्वे करने आई टीम की कोई भी बात नहीं सुनी. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत सचिव, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने की अभी तक पुष्टि नही हुई है.

remdesivir इंजेक्शन की कालाबाजारी: स्वास्थ्य अधिकारी का ड्राइवर गिरफ्तार

धनवार की ग्राम रोजगार सहायक रीता सिंह और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अमिता तिवारी धनवार के बेरिहा टोला में कोरोना सर्वे के लिए गई थी, लेकिन कोल जनजाति की महिलाओं की उग्रता के कारण वह डर गईं. महिलाओं ने उनके साथ न सिर्फ गाली-गलौज किया, बल्कि उन्हें मोहल्ले से भी भगा दिया. ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि सरकार टीका लगवाकर हमको मार डालना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details