उमरिया। कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से बचने के लिए सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में शासन ने निर्देशित किए थे कि राशन वितरण के दौरान उपभोक्ताओं से थम्ब न लगवाई जाए. लेकिन अब इस व्यवस्था में दोबारा परिवर्तन कर ऑनलाइन राशन वितरण का निर्देश जारी कर दिया गया है.
एक बार फिर थम्ब लगाकर राशन लेने के निर्देश, दुकानदारों ने किया विरोध - retailers protest against applying thumb impression
कोरोना वायरस के चलते शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में थम्ब नहीं लगवाने के निर्देश में फिर परिवर्तन हुआ है. अब एक फिर लोगों को अपना थम्ब लगाकर राशन लेने होगा जिसका विरोध दुकानदार कर रहे हैं.
इस बदलाव पर दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन के निर्देश पर यह व्यवस्था बदली गई है जिससे कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ सकता है, जिसमें बदलाव करना आवश्यक है. इसी बात का समर्थन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव खण्डेलवाल ने भी वितरण व्यवस्था में ऑफ लाइन राशन वितरण की मांग की है.
इस संबंध में जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी का कहना है कि इस व्यवस्था को जल्द ठीक किया जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को खत्म करने के लिए इसके लिए पहले ऑफलाइन माध्यम से अनाज वितरण किया जा रहा था जिससे अनाज लेते समय उपभोक्ताओं को थम्ब लगाना अनिवार्य नहीं था.