मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहत की ख़बर: अब तक 3,671 कोरोना मरीज रिकवर, घट रही मरीजों की संख्या

उमरिया में कोरोन को लेकर राहत की खबर आई है. यहां पिछले साल 23 मार्च से अब तक 3,671 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. वहीं 2 दिनों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी घट रही है.

Relief news, so far 3671 corona patients recovered
अब तक 3671 कोरोना मरीज हुए रिकवर, घट रही मरीजों की संख्या

By

Published : May 8, 2021, 12:08 PM IST

उमरिया।जिले में कोरोना से स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में 23 मार्च से लेकर अब तक 3,671 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. साथ ही जो व्यक्ति आइसोलेशन से सामान्य स्थिति में हैं, उन्हें डॉक्टरों के परामर्श पर घर में ही आइसोलेट रहने के लिए डिस्चार्ज किया गया.

जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,235 है. जिले में 7 मई को 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए, वहीं 6 मई को भी 2 मरीज स्वस्थ्य होकर रिकवर हुए, वहीं आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण से 50 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. अब तक 73 हजार 937 सैंपल लिए गए, जिनमें 67 हजार 485 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई, तो कुल 4 हजार 956 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आमजनों से अपील की है कि इस समय कोई भी व्यक्ति बिना कार्य के घर से बाहर ना जाए, हम सब को मिलकर संक्रमण की चेन को तोड़ना है. यह घरों में रहकर ही संभव है. मास्क पहने, दूरी बनाकर रहें, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को प्रोटोकोल अनुसार दवाई, संतुलित भोजन, तरल पेय लेते रहें और सकरात्मक रहें, जिससे जल्दी कोविड से स्वस्थ हो सकते हैं.

43 स्थान कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है. कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले में वर्तमान स्थिति को देखते हुए 43 कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

भोपाल में कोरोना के 67 मरीज हुए डिस्चार्ज, तालियां बजाकर दी गई विदाई

जिन 43 स्थानों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. उनमें घोघरी करकेली, बांका, बेलमना, देवरा, मेन मार्केट मानपुर, राम जानकरी मंदिर, ब्लाक महरोई मानपुर, चरणगंगा बिजौरी रोड मानपुर, रंछा, मानपुर बरबसपुर, गुरूवाही, वार्ड नंबर 12 गायत्री मंदिर पाली, एमपीईबी- 16, एपपीईबी- 134 , पाली वार्ड नंबर 5 पेंट्राल पंप, पाली प्रोजेक्ट कालरी गेट, एमपीईबी सी 165, होम गार्ड उमरिया, कोडार उमरिया, भमरहा पेास्ट, एफ 81 एमपीईबी पाली, एमपीईबी 32 पाली, वार्ड नंबर 17 उमरिया, एमपीईबी एफ 230 पाली, बम्हनवगवां, कोटरी, बंधाटोला बमेरा, सेमरा, बडखेरा, सेमरी, बरसबसपुर मानपरु, मझखेता, माला वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 11 नरवार, पसौड, पुराना बस स्टेण्ड उमरिया, न्यू कॉलोनी उमरिया, एसबीआई उमरिया, चांदपुर उमरिया, मानपुर पोस्ट मानपुर शामिल है.

66 कंटेनमेंट क्षेत्र एरिया से मुक्त

कलेक्टर ने बताया कि अब कोरोना मरीजों का नया मामला सामने नहीं आया है. वहीं 21 दिन तक फॉलोअप पूरा होने पर 6 मई को जिले के 66 स्थानों को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details