उमरिया। बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिन एक नाबालिग के साथ उसी गांव के युवक ने उसके ही घर में घुसकर बलात्कार किया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है. नगर निरीक्षक आरके धारिया ने बताया कि पीड़िता अपने घर में अकेली थी, तभी आरोपी टीवी देखने के बहाने उसके घर पहुंचा और नाबालिग के साथ दुराचार किया. जिसकी सूचना मिलने पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य मामलों के तहत अपराध दर्ज किया है.
टीवी देखने के बहाने घर में घुसे युवक ने नाबालिग से किया रेप - Rape with Minor Girl in Umaria
बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में टीवी देखने के बहाने घर में घुसे युवक ने नाबालिग को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया और फरार हो गया, जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
प्रतीकात्मक चित्र
पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना के बाद फरार है, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है. सरकार महिला अपराधों को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. खास तौर पर नाबालिग बच्चों के साथ होने वाली रेप की घटनाओं को लेकर भी प्रशासन हमेशा सख्त रहा है.