उमरिया। जिले के सुदूर क्षेत्रों में पहुंचकर दीपक वितरण कर रामनवमी मनाई गई, लॉकडाउन की स्थिति में गरीब और जरूरतमंदों की सेवा में लगे बिरसिंहपुर पाली के युवा समाज सेवियों की अनोखी पहल सामने आई है.
दीया बांटकर मनाई रामनवमी, कन्याओं को कराया भोज - रामनवमी पर्व
लॉक डाउन के चलते देश में धूमधाम से रामनवमी का पर्व नहीं मनाया गया, लेकिन इसके बीच लोगों ने एक अलग ही पहल की है.
दीपक वितरण कर मनाई रामनवमी
दीपक वितरण कर मनाई रामनवमी
रामनवमी पर्व के दौरान घरों में दीप दान करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मिट्टी के दीपक, तेल बाती देकर सभी से अपील की है कि सभी रामनवमी पर्व की संध्या में अपने-अपने घरों पर दीपदान कर रामनवमी पर्व मनाएं, समाजसेवियों ने पब्लिक डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में कन्या भोज भी कराया और उन्हें दान स्वरूप दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.
Last Updated : Apr 3, 2020, 3:28 PM IST