उमरिया।रेलवे ने 11 दिन के लिए इन ट्रेनों को रद्द करने का फरमान जारी कर दिया है. कुछ वीकली गाड़िया 22 से बंद रहेंगी तो कुछ 5 दिसम्बर तक भी बंद रहेंगी. रेलवे विभाग द्वारा 18 नवंबर को जारी एडवाइजरी के अनुसार चंदिया स्टेशन में होने वाले तीसरी लाइन कनेक्शन कार्य के कारण इन गाड़ियों का परिचालन निलंबित किया जा रहा है. इनमे इंदौर-बिलासपुर, भोपाल- बिलासपुर, जबलपुर अंबिकापुर, चंदिया- चिरीमिरी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेने शामिल हैं. हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी कोयला तथा अन्य सामग्रियों का परिवहन करने वाली मालगाड़ियां अनवरत चलती रहेंगी.
यात्रियों को होगी परेशानी :उल्लेखनीय है कि आगामी 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है. इस तिथि से विवाह आदि मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जायेंगे. ऐसे में ट्रेनो को बंद किये जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. कटनी मार्ग की उपेक्षा के कारण क्षेत्र के नागरिकों में भारी रोष को देखते हुए सरकार द्वारा वर्षों से चला आ रहा ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला रोक दिया गया था. इतना ही नहीं अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल आकर यहां से नागपुर के बीच ट्रेन सेवा का शुभारंभ भी किया था, परंतु जैसे ही 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई, ठीक उसके दूसरे दिन 18 नवंबर को रेल प्रशासन ने 30 गाड़ियों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया.
महीनों पहले कराया रिजर्वेशन :लोगों ने महीनों पहले ई रिजर्वेशन कराया था. महज 4 दिन पहले अचानक ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मिलने से क्षेत्र के यात्रियों में हड़कंप मच गया है. लोगों ने बताया कि उनके द्वारा यात्रा के लिये दो महीने पूर्व रिजर्वेशन कराया गया था. सीजन शुरू होने से अन्य गाड़ियों में भी रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है, ऐसे मे अब वे क्या करें. वहीं स्थानीय नागरिकों ने रेलवे से मांग की है कि चंदिया-चिरीमिरी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन को उमरिया तक संचालित किया जाए ताकि यात्रियों को परेशानी से कुछ राहत मिल सके.
ALSO READ: |
ये ट्रेनें हुईं रद्द :
18236 बिलासपुर-भोपाल ट्रेन 22 नवंबर से 4 दिसंबर
18234 बिलासपुर-इंदौर 23 नवंबर से 4 दिसंबर
18247 बिलासपुर-रीवा 23 नवंबर से 4 दिसंबर
18236 बिलासपुर-भोपाल 22 नवंबर से 4 दिसंबर
18233 इंदौर-बिलासपुर 24 नवंबर से 5 दिसंबर
18236 भोपाल-बिलासपुर 24 नवंबर से 6 दिसंबर
11265 जबलपुर अंबिकापुर 24 नवंबर से 4 दिसंबर
18248 रीवा-बिलासपुर 24 नवंबर से 5 दिसंबर
15231 बरौनी-गोंदिया 24 नवंबर से 4 दिसंबर
11751 रीवा-चिरीमिरी 24 नवंबर से 4 दिसंबर
11201 नागपुर-शहडोल 24 नवंबर से 4 दिसंबर
08269 चिरीमिरी-चंदिया 25 नवंबर से 4 दिसंबर