मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1 लाख 1 हजार 894 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलिया दवा

पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के एक लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है . इस अभियान के तहत एक हजार वैक्सीनेटर की डयूटी लगाई गई है.

By

Published : Jan 30, 2021, 2:11 PM IST

pulse polio campaign
पल्स पोलियो अभियान

उमरिया। जिले में पोलियों की दवा पिलाने के लिए 793 पोलियो बूथ बनाया गए हैं. पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.एक लाख 1 हजार 894 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें शहरी क्षेत्र के 14412 बच्चों और ग्रामीण क्षेत्र के 87482 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए जिले में 793 पोलियों बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 91 पोलियो बूथ शहरी क्षेत्रों में तथा 702 पोलियो बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए है.

एक हजार वैक्सीनेटर की लगाई गई ड्यूटी
अभियान को पूरा करने के लिए 1666 वैक्सीनेटर की ड्यिूटी लगाई गई है. जिनमें 192 शहरी क्षेत्रों में 1474 ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेटर तैनात किए गए है. 4 मोबाइल टीमे बनाई गई है .जिसमें एक शहरी क्षेत्र के लिए और तीन ग्रामीण क्षेत्र के लिए शामिल है. जिले में कुल 25 ट्रांजिट बूथ बनाए गए है.


ग्रामीण क्षेत्रों को किया गया शामिल

8 शहरी क्षेत्रों के लिए तथा 17 ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया गया है. जिला टीकाकरण अधिकारी डा सी पी शाक्य ने बताया है कि संपूर्ण व्यवस्थाओं को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है

कंट्रोल रुम का नंबर

  • 07653- 222744
  • 222549

ABOUT THE AUTHOR

...view details