मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिरसिंहपुर पाली तहसील में पूर्व कमलनाथ सरकार की योजनाओं का प्रचार - कांग्रेस सरकार का प्रचार

उमरिया जिले की बिरसिंहपुर पाली तहसील के जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की योजनाओं को प्रदर्शित करने में लगे हुए हैx. पूर्व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के आज भी होर्डिंग्स लगे हुए हैं.

Hoarding of schemes of former Kamal Nath government
पूर्व कमलनाथ सरकार की योजनाओं के लगे होर्डिंग

By

Published : Sep 8, 2020, 2:45 PM IST

उमरिया।भले ही प्रदेश में भाजपा के कार्यकाल को लगभग पांच महीने का समय बीत चुका हो लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार का शासन से मोह आज भी भंग नहीं हुआ है. मामला बिरसिंहपुर पाली तहसील का है, जहां आज भी तहसील के जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की योजनाओं को प्रदर्शित करने में लगे हुए हैं. पूर्व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के आज भी होर्डिंग्स लगे हुए हैं.

दरअसल कांग्रेस शासन काल के दौरान पूर्व कमलनाथ सरकार ने निराश्रित गौवंश संरक्षण योजना चलाई थी. जिसके आज भी होर्डिंग्स लगे हुए हैं. तहसील कार्यालय में कर्मचारियों का कांग्रेस के प्रति मोह साफ दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ ये भी सवाल खड़ा होता है कि क्या पांच महीने से सत्ता सभाल रही बीजेपी पार्टी के किसी अधिकारी ने तहसील कार्यालय जाकर निरीक्षण नहीं किया. वहीं इस मामले में तहसीलदार का कहना है कि पोस्टर कहां लगा है इसकी मुझे जानकारी नहीं है, वाट्सएप पर भेजे, मैं हटवाता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details