उमरिया।बिरसिंहपुर पाली में नगर पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण वार्डवासियों को परेशानियों में अपने दिन गुजारने पड़ रहे हैं. इस वार्ड में न तो पक्की सड़क है और न ही पक्की नाली. जिस वजह से एक ओर जहां उन्हें गंदगी में जीना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर फैली गंदगी के बीच से गुजरना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-बेहाल सड़कों पर आने-जाने को मजबूर ग्रामीण, बारिश से पहले ही टूट गईं सडकें
वार्डवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण नहीं होने से उन्हें आवागमन के दौरान बेहद परेशानी होती है. साथ ही नालिओं के अभाव के चलते पूरी सड़कों में दूषित पानी भर जाता है, जिससे संक्रमित बीमारियां फैलती हैं. वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में नियमित साफ-सफाई अभाव के कारण जगह-जगह कचरों का अंबार भी लगा हुआ है. इन सभी समस्याओं को लेकर कई बार नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत भी की गई है लेकिन कोई कार्रवाई न होने से समस्या बरकरार है.