उमरिया। पुलिस कप्तान विकास शाहवाल के निर्देशन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाट के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक आर के धारिया के नेतृत्व में आज शाम पाली शहरी क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर मुख्य सड़क मार्ग होते हुए बस स्टैंड तिराहा पहुंचा. साथ ही मुख्य बाजार मार्ग एमपीईबी रोड थाना रोड होते हुए थाना परिसर में सम्पन्न हुआ.
उमरिया: पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर काटा नेताजी का चालान, तमाम दलीलें नहीं आईं काम - पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाट
उमरिया में पुलिस अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थलों में वाहन पार्किंग न करने व भीड़ लगाकर एक जगह न खड़ा होने की समझाइश दी. पुलिस ने बताया कि बीतों दिनों एक नेता का भी चालान काटा गया. वहीं उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद भी वो बच नहीं पाए.
पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान जगह-जगह लोगों को शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया, साथ ही प्रतिबंध के बावजूद कुछ चार पहिया वाहन बाजार के अंदर मिले, जिनमें चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया. पुलिस अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थलों में वाहन पार्किंग न करने व भीड़ लगाकर एक जगह न खड़ा होने की समझाइश दी. लोगों से अपील की गयी, कि शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. गौरतलब है कि इस दौरान शहडोल के एक बीजेपी नेता के वाहन का भी चालान काटा गया. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के नेता है, और उनका नाम पदम है. जो शहडोल से कार बुक कर पाली दर्शन के लिए आए थे. जहां इन्होंने पुलिस की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए अपनी कार मन्दिर प्रवेश द्वार तक ले गए.
पुलिस ने उनकी कथित वाहन को जब्त किया, तो उन्होंने यहां वहां फोन घुमाना चालू कर दिया और अपनी पहुंच का हवाला देते हुए कुछ नेताओं से फोन भी लगवाए, लेकिन एसडीओपी के निर्देश पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. जिसके बाद वाहन छोड़ा गया. बहरहाल यह गाड़ी ही नहीं, बल्कि कई वाहन पुलिस की सुरक्षा में सेंध लगाकर प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे प्रवेश कर जाते है. यह अहम सवाल है.