उमरिया। चंदिया थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 किलो गांजा जब्त किया है. पुलिस ने घटना में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की तहत आरोपियों पर कार्रवाई की.
उमरिया: 60 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
उमरिया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 किलो गांजा जब्त किया है. इसके साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
उमरिया के चंदिया में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किलो गांजा जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 अक्टूबर की रात घेराबंदी करते हुए हाइवे पर 3 बोरियों में 60 किलो गांजा जब्त किया है. एसडीओपी ने कहा कि कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. जिसमें कई महत्वपूर्ण लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.
पुलिस ने बताया यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है. जो इतने बड़े पैमाने पर मादक पद्धार्थों का व्यवसाय करते हैं. घटना की जांच के लिए दो टीम तैयार की जाएगी. एक टीम को कटनी और दूसरी टीम को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भेजी जाएगी. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो गांजा बेचने के लिए उमरिया पहुंचे थे,