मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया: कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, चेकिंग अभियान चलाकर की चालानी कार्रवाई - लोक सभा चुनाव

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर जिले भर में पुलिस विभाग की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही वाहनों के नंबर प्लेट पर पॉलीटिकल स्टंट, पदनाम और नंबर प्लेट पर सही तरीके से नंबरों के न पाए जाने पर चलानी कार्रवाई भी की गई.

umariya

By

Published : Mar 18, 2019, 10:17 PM IST


उमरिया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर जिले भर में पुलिस विभाग की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही वाहनों के नंबर प्लेट पर पॉलीटिकल स्टंट, पदनाम और नंबर प्लेट पर सही तरीके से नंबरों के न पाए जाने पर चलानी कार्रवाई भी की गई.

शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के चपेट में नेताओं पर भी गाज गिरी. वहीं चार पहिया वाहनों के विंडो ग्लास में काली फिल्म की परत पाए जाने पर कार्रवाई की गई और भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी दी गई. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जिले मुस्तैद नजर आ रही है.

umariya

एसडीओपी आर के शुक्ला ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कार्रवाई की जा रही है. वहीं शहर भर में निकाला गए फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनों में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में पुलिस का भय निर्मित करने के लिए निकाली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details