उमरिया। कोरोना काल के इस दौर में कोरोना योद्धाओं का मानवता का रूप सामने आया है. महामारी को रोकने के लिए वैसे तो ये लोग अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं, लेकिन इसके बीच उनका मानवीय रूप भी देखने को मिल रहा है. पुलिस झुग्गी-झोपड़ियों तक पहुंचकर भूखे-प्यासे को खाना बांटने एवं मास्क पहनाने में लगी हुई है. संकट के इस घड़ी में कोरोना वालेन्टियर्स, समाज सेवी, पुलिस कर्मी, जरूरत मंद और असहाय लोगों की मदद के लिए निरंतर आगें बढ़कर कार्य कर रहे हैं.
कोरोना योद्धा का मानवीय चेहरा
कोरोना संकट की इस घड़ी में पुलिस का भी मानवीय चेहरा सामने आया है. इनके माध्यम से आजकल झुग्गी-झोपड़ियों में भूखे-प्यासे लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. पाली पुलिस आरक्षक दिलीप सिंह व आरक्षक धर्मेंद्र मिश्रा ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को खाने की पैकेट थाली पैक करके दे रहे हैं. इसके अलावा वे सड़क पर घूम रहे बिना मास्क वाले लोगों को मास्क भी बांट रहे हैं.