उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली के नरबार गांव में 9 नवंबर की रात को एक हत्या हुई थी. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को मिली सफलता, हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार - Umaria News
उमरिया के नरबर गांव में 9 नवंबर को हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गांव के तीन भाइयों ने मिलकर इस वारदात के अंजाम दिया था.
आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक कुई यादव का उसके गांव के ही सुनील यादव, गणेश यादव, रमेश यादव से विवाद चल रहा था. जब कुई यादव शहडोल से अपने गांव लौट रहा था तभी तीनों भाईयों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. मामले की जांच कर पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
Last Updated : Nov 11, 2019, 10:24 PM IST