मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोस्टर-बैनर में सांसद ज्ञान सिंह की तस्वीर गायब होने से नाराज समर्थक, दो गुटों में बंटी बीजेपी - पोस्टर से गायब, ज्ञान सिंह

बांधवगढ़ लोकसभा चुनाव कार्यालय में लगे बैनर पर मौजूदा सांसद ज्ञान सिंह की फोटो नहीं होने से समर्थकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. इससे लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है.

पोस्टर-बैनर से गायब हुए सांसद ज्ञान सिंह

By

Published : Apr 22, 2019, 11:07 AM IST

उमरिया। लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर जिले में एक बार फिर गुटबाजी सामने आई है. एक ओर मौजूदा सांसद ज्ञान सिंह का टिकट कटने के बाद पार्टी में बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पार्टी कार्यलय पर लगे पोस्टर-बैनर में उनकी तस्वीर नहीं होने से सांसद के समर्थकों में नाराजगी है. हालांकि किसी ने भी खुलकर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

बता दें कि कुछ दिन पहले बांधवगढ़ लोकसभा चुनाव कार्यालय में बैनर लगाए गए हैं, जिसमें से मौजूदा सांसद ज्ञान सिंह का फोटो ही गायब है. टिकट बेदखली के बाद पोस्टर्स में भी फोटो नहीं होने से सियासी घमासान तेज हो गया है. जिसके बाद आपसी गुटबाजी झलकने लगी है. ज्ञान सिंह के समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है, जिससे बीजेपी इस क्षेत्र में दो गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है.

पोस्टर-बैनर से गायब हुए सांसद ज्ञान सिंह


दरअसल सांसद ज्ञान सिंह लोकसभा में टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हाईकमान ने पैराशूट उम्मीदवार पर दांव खेला है. पार्टी ने कद्दावर आदिवासी नेता ज्ञान सिंह का टिकट काटकर हिमाद्री सिंह को चुनावी रण में उतार दिया. इससे नाराज सांसद ज्ञान सिंह ने हिमाद्री सिंह के पक्ष में प्रचार करने से मना कर दिया. वहीं ज्ञान सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर टिकट बेचने का भी गंभीर आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details