उमरिया। जिले के ग्राम सलैया में रेत भंडारण की अनुमति ग्रामीणों के लिए आफत बन गई है. रेत माफिया के आतंक से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा अवैध उत्खनन की शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत से यह काम हो रहा है और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
दरअसल, ग्राम सलैया में ग्राम पंचायत की खदान के बगल से आरवी लॉजिस्टिक कंपनी ने रेत भंडारण की अनुमति प्राप्त कर ली है. लोगों का आरोप है कि यह कंपनी आसपास के नदी-नालों से रेत एकत्र कर अवैध व्यापार कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी के लोग भारी मात्रा में डंपर और हाईवा से रेत लादकर बीच गांव से तेज गति से निकलते हैं जिससे कई तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है और मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है.