उमरिया: कोविड-19 के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों के बीच समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए जन जागरुकता पर खास जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिले के नेहरू युवा केंद्र उमरिया (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के युवा स्वयंसेवकों एवं मंडलों की टीमें संगठन द्वारा लोगों को खुद सुरक्षित रहने के साथ ही परिवार को भी सुरक्षित रखने की तरकीब समझाने में जुटी है.
कोरोना से बचाव के लिए घर-घर जाकर किया जा रहा जागरुक बता रहे ये मूलमंत्र
संगठन के युवा समुदाय के बीच पहुंच रहे हैं . पंचायत प्रतिनिधियों के जरिए संबंधित अभियान के साथ ही कोविड-19 से बचाव के बारे में भी घर-घर लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना से बचना है तो तीन मूल मंत्र को गांठ बांध लें, पहला जब भी घर से बाहर निकले तो मुंह और नाक को मास्क से अच्छी तरह से ढक कर रखें. दूसरा किसी से भी मिले या बैठक करें तो दो गज की दूरी बनाकर रखें और तीसरा हाथों को स्वच्छ रखें यानी साबुन से अच्छी तरह बार-बार धोते रहें, या सैनिटाइजर से साफ करें इस दौरान हाथों को धोने का सही तरीका भी बताया जा रहा है.
मास्क में बार-बार न लगाए हाथ
जब तक इसकी कोई दवाई या वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक किसी तरह की ढिलाई न बरतें, ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा मास्क बनाकर लोगों को मुहैया करा रहे हैं, और पहनते उतारते समय बरती जाने वाली सावधानी जैसे हाथों को अच्छी तरह धोकर मास्क की डोरी पकड़कर ही पहने और डोरी पकड़कर ही उतारे और अच्छी तरह से धोकर ही दोबारा इस्तेमाल करें. मास्क को कभी सामने से न छुएं