मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाहर से आए लोग घूम रहे हैं खुलेआम, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - स्वास्थ्य विभाग

बिरसिंहपुर पाली में बीती रात कई लोग बाहर से पाली नगर पहुंचे जो अब अपने घर और मोहल्ले मे असुरक्षित तरीके से रह रहे हैं.

People from outside are roaming freely
बाहर से आए लोग घूम रहे हैं खुलेआम

By

Published : Apr 29, 2020, 7:14 PM IST

उमरिया। जिले में अब तक कोरोना से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले ये सौभाग्य की बात है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही से ये सौभाग्य दुर्भाग्य के रूप में परिवर्तित न हो जाए. ये अहम सवाल के रूप में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल जिले के बिरसिंहपुर पाली में बीती रात कई लोग बाहर से पाली नगर पहुंचे, जो अब अपने घर और मोहल्ले मे असुरक्षित तरीके से रह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नगर के दफाई कॉलोनी और वार्ड 4 के कुछ लोग बाहर काम करने गए थे. जो वापस तो आ गए है लेकिन आधे से ज्यादा लोग खुलेआम यहां-वहां घूम रहे हैं.

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में उनकी औपचारिक जांच हुई लेकिन कौन कहां है, ये पुख्ता जानकारी किसी के पास नही हैं. जब इस बात की जानकारी मीडिया ने लेनी चाही तो अस्पताल में लोगो की जांच स्कैनर मशीन से करते हुए पाया गया. वहीं बीना और सागर से आए हुए लोगो की जांच में मात्र 2 लोगों की जानकारी दी गई. जबकि आने वालों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details