मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या के फरार आरोपी को भी पकड़ने ने मिली सफलता - Umaria News

उमरिया जिले पाली नगर में क्रिकेट का सट्टा सिर चढ़ कर बोल रहा है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र पुलिस ने सट्टा खिलावाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस के पाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में एक अज्ञात बैग से तीन किलो गांजा भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.

Pali police action
पाली थाना पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Nov 3, 2020, 3:39 AM IST

उमरिया। जिले में पाली पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर एक सटोरिया को आईपीएल सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक विजय कुमार पटेल बीते रात अपनी दुकान में आईपीएल का सट्टा खिलवा रहा था, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपी को मौके पर पहुंचकर पकड़ लिया, जिसके विरुद्ध सट्टा एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है.

सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

वहीं आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, एक नग एलजी टीवी सेटअप बॉक्स, विवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल जिसकी कीमती 20 हजार तक है, जब्त कर अग्रिम विवेचना जारी कर दी है. उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह आरक्षक दिलीप सिंह आरक्षक शैलेंद्र दुबे की भूमिका सराहनीय रही.

जिले में अंधी हत्या का चौथा आरोपी हुआ गिरफ्तार

पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बंधवाबारा के पास रिछहाई डोंगरी टोला में बीते 18 अक्टूबर को शहडोल निवासी सौरभ मिश्रा की हुई अंधी हत्या का चौथा आरोपी प्रमोद प्रधान आज गिरफ्तार हो गया. घटना को अंजाम देने वाले वाले तीन आरोपियों को पुलिस इसके पूर्व गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर चुकी है. घटना के सम्बन्ध में हासिल जानकारी के मुताबिक बीते दिनों सौरभ मिश्रा की हत्या चार युवकों ने मिलकर की थी, जिसकी जानकारी व अपराध विवेचना पर पाली पुलिस दीपक द्विवेदी, रवि सोनी, सानू कोल को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

वहीं घटना में शामिल चौथा आरोपी प्रमोद प्रधान, जो मृतक की स्कूटी लेकर फरार था आज उसे गिरफ्तार कर लिया है. उक्त गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आरके धारिया, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र उर्मलिया पुष्पराज सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही. गौरतलब है कि इस घटना को आरोपियों ने बड़े ही निर्दयता पूर्वक अंजाम दिया था.

ये भी पढ़े-परिजनों के लिए खुले जेल के दरवाजे, कैदियों से कर सकेंगे मुलाकात


लावारिस अवस्था में पुलिस ने जब्त किया गांजा

जिले पाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 के पास आज पुलिस ने साढ़े तीन किलो गांजा लावारिस अवस्था में बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस क्षेत्र का भ्रमण कर रही थी उसी दौरान एक बैग उन्हें मिला, जिसकी पड़ताल की गई तो उसमें साढ़े तीन किलो गांजा पाया गया. हालांकि यह गांजा किसका था, कौन इसे कहा लेकर जा रहा था यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने गांजा की जब्ती कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

वही. इस मामले को लेकर चर्चा व्याप्त है कि यह गांजा पाली की किसी महिला का है जो क्षेत्र में लंबे समय से अवैध गांजा कारोबार में लिप्त है. चर्चा तो यह भी है कि महिला ने यह गांजा किसी अज्ञात लड़के को फुटकर बिक्री किये जाने वाले ठीहे में पहुचाने के लिए दिया था, तभी पुलिस को देखकर कथित युवक गांजा छोड़कर रफूचक्कर हो गया. बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर सत्यता क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details