मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाली पुलिस ने की चालानी कार्रवाई, लोगों को दी समझाइश

उमरिया जिले की पाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट और मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई की. इस दौरान उन्होंने लोगों को समझाइश भी दी.

Pali police took action
पाली पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

By

Published : Aug 2, 2020, 7:30 PM IST

उमरिया।पुलिस कप्तान विकास शाहवाल के निर्देश पर पाली थाना प्रभारी आरके धारिया ने रविवार को दल बल के साथ नेशनल हाइवे सड़क मार्ग पर वाहनों की जांच की. इस दौरान वाहनों के सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहनों के दस्तावेज दुरुस्त रखने, दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने आदि की समझाइश दी गई. साथ ही मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील भी की गई.

टीआई आरके धारिया के निर्देश पर बाजार की दुकानों के सामने गोल घेरा भी बनाया गया है, ताकि ग्राहक खरीददारी करते समय सोशल डिस्टेंस में रहकर नियमों का पालन करें. टीआई आरके धारिया ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान 12 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत और 9 लोगों पर मास्क का प्रयोग न करने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि नगर के प्रतिष्ठानों के सामने नगर पालिका के द्वारा सर्किल नहीं बनवाया गया था, जिससे पुलिस विभाग ने यह काम खुद कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details