उमरिया: जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आज पाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उमरिया पुलिस कप्तान सचिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह के निर्देशन व थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पाली पुलिस ने किया गिरफ्तार - umaria
सरकार जहां एक ओर दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों को लेकर सख्त कदम उठा रही है. वहीं आज ऐसे लोगों में कानून का भय नही दिखाई दे रहा जो दरिंदगी कर रहे हैं. 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आज पाली पुलिस ने गिरफ्तार किया.
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीआई राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना बीते दिन की है जिसकी सूचना पर आरोपी गुड्डू बैगा के विरुद्ध धारा 376 पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए गए थे. जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी. जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.