मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पाली के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, जीते पांच पदक - मुख्यमंत्री कमलनाथ

राजधानी भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उमरिया जिले के पाली ब्लॉक के खिलाड़ियों ने पांच पदक जीते.

Pali players won 5 medals in national competition bhopal
विजेता खिलाड़ी

By

Published : Dec 17, 2019, 5:22 PM IST

उमरिया। 9 से 13 दिसम्बर तक राजधानी भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की एकलव्य प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतिस्पर्धा में पाली के छात्रों ने जीत का परचम लहराया. शिक्षा विभाग ने इस अवसर पर पाली रेलवे स्टेशन में सभी प्रतिभागियों का स्वागत और सम्मान किया.

विजेता छात्रों का स्वागत


भोपाल में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था. इस प्रतिस्पर्धा में 23 राज्य के खिलाड़ी शामिल किये गये थे, जिसमें उमरिया जिले के पाली ब्लॉक से सहायक आयुक्त आनंद राव सिन्हा और एकलव्य प्राचार्य तेन सिंह रघुवंशी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल कराया गया.


पाली एकलव्य से 5 खिलाड़ियों का चयन कराटे में किया गया था, जहां अपने-अपने आयु वर्ग में पांचों खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए. जीत हासिल कर वापस पाली लौटे इन छात्रों का परिजन और स्थानीय लोगों का स्टेशन पर पहुंचकर जोरदार स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details