मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया: जोहिला रपटा पुल में बहा युवक, एक की बची जान - उमरिया

बिरसिंहपुर और पाली-नौरोजाबाद के बीच रपटा पुल में देर शाम एक युवक बह गया. पुलिस के अनुसार नौरोजाबाद का रहने वाला तन्मय गुप्ता अपने दोस्तों के साथ बाइक में सवार होकर बिरसिंहपुर पाली की तरफ से नौरोजाबाद आ रहे थे. फिलहाल युवक का रेस्क्यू किया जा रहा है.

A young man drowned in the Johila Rapta Bridge
जोहिला रपटा पुल में एक युवक बहा

By

Published : Sep 7, 2020, 1:03 AM IST

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली-नौरोजाबाद के बीच रपटा पुल में देर शाम एक युवक की बह गया. पुलिस के अनुसार नौरोजाबाद का रहने वाला तन्मय गुप्ता अपने दोस्तों के साथ बाइक में सवार होकर बिरसिंहपुर पाली की तरफ से नौरोजाबाद आ रहे थे. जब युवक रपटा पुल के पास पहुंचे तो सायरन की आवाज सुनकर चौकीदार ने इन्हें रोका लेकिन युवक नहीं रुके और रपटा पुल पार करने लगे पर बीच पुल में पहुंचते ही बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और दोनों नदी में बहने लगे, जिसमें तन्मय गुप्ता पानी से निकलने में सफल रहा जबकि रेहान की तलाश जारी है.

जोहिला रपटा पुल में एक युवक बहा

गौरतलब है कि संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना के लिए जोहिला नदी पर बन डैम 1810 हेक्टेयर में फैला हुआ है और इसकी क्षमता 171 मिलियन क्यूबिक मीटर है. फिलहाल भारी बारिश के बीच डैम भरा हुआ है और पानी को बैलेंस करने के लिए समय समय पर गेट खोले जाते हैं, लेकिन कुछ ही दूरी पर स्थित रपटा पुल में प्रशानिक उदासीनता कहें या अधिकरियों की लापरवाही फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर एक एक चौकीदार को बैठा दिया जाता है, जिसे डांट डपटकर जनता रपटा पुल पार करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details