मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो को पिकअप वेन ने मारी टक्कर, एक की मौत - Umaria

मुडु लुहा टोला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सड़के हादसे में एक युवक की मौत हो गई 13 लोग घायल हो गए हैं.

pickup vehicle collided
अस्पताल में भर्ती घायल

By

Published : Feb 7, 2021, 1:36 AM IST

उमरिया। बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 5 मुडु लुहा टोला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. अग्रवाल शॉ मिल के सामने ग्राम बेली जाने वाले 13 ग्रमीणों से भरी हुई एक ऑटो को शहडोल की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी.

हादसे में जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 13 लोग घायल हो गए. पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती करके प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया था.

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ व्ही के जैन ने बताया कि 13 यात्रियों में जिसमे से 5 गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है. बाकी का इलाज पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही किया जा रहा है और एक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं पाली पुलिस के द्वारा प्राथमिक पूछताछ शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details