उमरिया।जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई है. जानकारी के मुताबिक मरीज पिछले सप्ताह अपने एक अन्य साथी के साथ अहमदाबाद से वापस अपने घर गांव आया हुआ था.
उमरिया में फिर मिला कोरोना मरीज, गुजरात से लौटा था युवक - उमरिया
उमरिया जिले में एक बार फिर कोरोना की दस्तक हुई है. जिले के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, ये मरीज अहमदाबाद से एक युवक के साथ पिछले हफ्ते अपने गांव आया था. जांच में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
अहमदाबाद से आने के बाद युवकों के सैंपल लेकर उसे परीक्षण के लिए भेजा गया था. जहां एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि नेगेटिव आये मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. गौरतलब है कि उक्त मरीज के मिलने के उपरांत प्रशासन ने गांव को सील करते हुए कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है. साथ ही पीड़ित मरीज के संपर्क में आये लोगों के सेम्पल लेकर उन्हें भी होम क्वारंटाइन किया गया है.