उमरिया। जिले में मंगलवार को कलेक्टर ने जनसुनवाई की जिसमें 60 आवेदन आए, इसी के तहत ग्राम पंचायत चंदवार से आए राम किशोर एवं गंगा काछी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से पंचायत सचिव द्वारा नाम हटा देने की शिकायत की. जिस पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने की जनसुनवाई, 60 आवेदनों का किया निराकरण - मध्य प्रदेश न्यूज
मध्य प्रदेश हर हफ्ते साप्ताहिक जनसुनवाई होती है. इसी के तहत उमरिया जिले में कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी.
जनसुनवाई में अधिकारियों ने किया समस्याओं का निराकरण
इसी तरह वनाधिकार अधिनियम और सहायता राशि दिलाने तथा प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत ग्रामिण वासियों ने शिकायत की, जिसका तत्काल प्रभाव से अधिकारियों ने निराकरण करने के निर्देश दिए. इस जनसुनवाई में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह और एसडीएम बांधवगढ़ नीरज खरे मौजूद रहे.